विधानसभा अध्यक्ष की अंबेडकर जयंती पर शुभकामनाएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018, 6:31 PM (IST)

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में जो अनमोल तोहफा हमें दिया उसी को अपनाकर हमारे देश ने विश्व में प्रजातांत्रिक मूल्यों का परचम फहराया है । डॉ. अंबेडकर ने हमें समानता और संप्रभुता का अनोखा मूलमंत्र दिया।

मेघवाल ने डॉ. अंबेडकर जयंती पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि उन्होंने पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा है। मेघवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपना सारा जीवन समाज के उपेक्षित, दलित, शोषित और निर्बल वर्गों को उन्नत करने में लगाया। विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर, सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने भी अंबेडकर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे