शहर से गांवों की ओर जाएंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018, 4:10 PM (IST)

बारां। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीसवाली इकाई की ओर से मां भगवती महाविद्यालय सीसवाली में सामाजिक अनुभूति गांव चलें हम अभियान का पोस्टर विमोचन एसएफडी जिला संयोजक अमित नायक के सान्निध्य में पोस्टर विमोचन किया गया।

अभाविप बारां नगर मंत्री देवेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगभग 250 कार्यकर्ता समाज जीवन का दर्शन करने के लिए दो चरणों में टोलियां बनाकर ग्रामीण जीवन का अनुभव करने गांवों की ओर जाएंगे। गांव जाने वाले 50 से 60 कार्यकर्ताओं की टोलियां केन्द्र पर एक साथ रहेंगी। इस वर्ष अनुभूति में शिक्षा, कृषि, परिवहन साधन, पशुपालन, जल स्रोत, कुपोषण, नशा खोरी, कन्या भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी, बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्वच्छता, जनजाति क्षेत्रों की समस्या, सरकारी योजनाएं महिलाओं की स्थिति, जैसे मुद्दों को लेकर अनुभुति करेंगे, वहीं छात्राओं के लिए केंद्र पर अलग से व्यवस्था रहेगी।

जिला सोशल मीडिया संयोजक जुगल मीणा ने बताया कि इस अनुभूति में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर ग्रामीण जीवन को संजोकर रखने वाले लोगों से मिलना, बातें करना, परिवार एवं समाज दर्शन करना और ग्रामीण जीवन की अनुभूति लेकर आधारभूत विकास के पथ पर मार्ग प्रशस्थ होने का प्रयास गत 2 सालों से हो रहा है। गांवों में जाकर छात्र ग्राम निवास करते हैं और वहां की समस्याओं के कुछ विकल्प ढूंढ़ते हैं। इस दौरान अमित वैष्णव, राहुल मीणा, विनायक वैष्णव, महेश मीणा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे