डेढ़ घंटे में पहुंचे दिल्ली से सवाई माधोपुर, लें टाइगर सफारी का आनंद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 12 अप्रैल 2018, 12:35 PM (IST)

सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सवाई माधोपुर और दिल्ली के बीच बुधवार को ढ़ाई बजे जिले की चकचैनपुरा हवाई पट्टी से हवाई यात्रा सेवा शुरू हो गई। सुप्रीम एयरलाइन्स के नौ सीटर विमान द्वारा शुरू की गई इस हवाई यात्रा सेवा से सवाई माधोपुर के पर्यटन को एक नई उड़ान मिलेगी। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अच्छी सुविधा हो गई है।

अब अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक दिल्ली से डेढ़ घण्टे में सीधे ही सवाई माधोपुर पहुंचकर टाइगर सफारी का आनन्द ले सकते हैं। इस विमान सेवा से पर्यटन से जुड़े उद्योग धंधों और होटल व्यवसाय में आशातीत वृद्धि होगी। दिल्ली से दोपहर 1.00 बजे रवाने हुए इस नौ सीटर विमान में सवाई माधोपुर-टोंक के सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी सवार होकर दोपहर 2.30 बजे सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर लैण्ड हुए। विमान का पुष्प वर्षा तथा आतिशबाजी और ढोल ताशा की गूंज के साथ भव्य स्वागत हुआ। इस एतिहासिक क्षण को देखने आमजन भी उमड़ पड़े। विमान से उतरने पर सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सवाई माधोपुर से यह विमान अपरान्ह 3 बजे दिल्ली के लिये रवाना हो गया। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम एयरलाईन्स की नौ सीटों वाले विमान की यह हवाई सेवा सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में 6 दिन रहेगी। रविवार को यह सुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक मामनसिंह, नगर विकास न्यास सभापति जगदीश प्रसाद अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा, सत्यनारायण धाकड़, पार्षद, गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े : यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...


यह भी पढ़े : अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली