उन्नाव कांड: मुश्किल में BJP MLA? पीडि़त परिवार से पूछताछ कर रही हैं SIT

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 11 अप्रैल 2018, 1:36 PM (IST)

लखनऊ। उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप और पीडि़ता के पिता की पिटाई से मौत पर सियासत गरमाई हुई है। एसआईटी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। केस की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम और एडीजी लखनऊ जोन पीडि़ता के गांव पहुंच गए हैं। ऐसे में साफ है कि उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ सकती है।

पीडि़ता और उसके परिवार को किसी की गुप्त जगह ले जाकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपी बीजेपी विधायक से भी पूछताछ की जा सकती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले में आज शाम तक एसआईटी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। ऐसे में एसआईटी जांच के लिए पीडि़ता के गांव पहुंच चुकी है।

LIVE अपडेट्स

-सूत्रों की मानें तो बीजेपी विधायक से भी आज भी पूछताछ हो सकती है।
-एसआईटी की टीम पीडि़ता और उनके परिवार से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है।
-पुलिस भी पीडि़त परिवार को लेकर गांव पहुंच चुकी है।
- लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण पीडि़ता के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम जांच के लिए यहां आए हैं। आज शाम तक सरकार को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
- उन्नाव गैंगरेप केस के बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया. गुरुवार को चीफ जस्टिस सुनवाई करेंगे। यूपी सरकार को पूरी रिपोर्ट पेश करने का आदेश।

-पीडि़ता उन्नाव के माखी गांव की रहने वाली है।
-जांच के लिए एसआईटी की टीम पीडि़ता के गांव पहुंच चुकी है।
-कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी और उनकी बहन ने पीडि़तों के नार्को टेस्ट की मांग की है। सेंगर की पत्नी का दावा है कि पीडि़त परिवार झूठ बोल रहा है।
-उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने बुधवार सुबह यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से मिलने पहुंची।
- पुलिस पीडि़त परिवार को लखनऊ के होटल से लेकर गई है। पीडि़त परिवार को पुलिस गांव लेकर जा रही है। वहीं, पीडि़त परिवार का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि कहां लेकर जा रहे हैं। पीडि़त परिवार का कहना है कि अगर गांव जांएंगे तो वो लोग हमें मार देंगे।
-सीएम योगी ने गृह विभाग को निर्देश दिए कि वह आश्वस्त करें कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बुधवार को उन्नाव दौरे पर जाए और शाम तक अपनी पहली रिपोर्ट सौंपे।
-इस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को पीडि़ता के पिता से मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए आज अर्जी देगी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे