केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अप्रैल 2018, 5:00 PM (IST)

नई दिल्ली। वर्ष 2016 के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जीत के साथ आगाज किया। सनराइजर्स ने सोमवार को हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वर्ष 2008 के विजेता राजस्थान रॉयल्स को 25 गेंदों पहले 9 विकेट से रौंद दिया।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ने 15.5 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शिखर धवन (नाबाद 78) मैन ऑफ द मैच चुने गए। विलियमसन ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए कुल 16 मैच खेले हैं और वे 447 रन बना चुके हैं। उनका औसत 34.38 व स्ट्राइक रेट 126.62 है।

केन विलियमसन सनराइजर्स की कप्तानी करने वाले छठे खिलाड़ी हैं। आईए नजर डालें अन्य 5 कप्तानों पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेविड वार्नर

मैच : 45
जीत : 26
हार : 19
टाई/बेनतीजा : 0/0
सफलता प्रतिशत : 57.77


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शिखर धवन

मैच : 10
जीत : 4
हार : 6
टाई/बेनतीजा : 0/0
सफलता प्रतिशत : 40.00


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

कुमार संगकारा

मैच : 9
जीत : 4
हार : 4
टाई/बेनतीजा : 1/0
सफलता प्रतिशत : 50.00


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

कैमरून व्हाइट

मैच : 8
जीत : 5
हार : 3
टाई/बेनतीजा : 0/0
सफलता प्रतिशत : 62.50


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

डेरेन सैमी

मैच : 4
जीत : 2
हार : 2
टाई/बेनतीजा : 0/0
सफलता प्रतिशत : 50.00

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....