कालेश्वर महादेव बैसाखी मेले में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अप्रैल 2018, 4:39 PM (IST)

ज्वालामुखी। नूरपुर में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे के चलते राज्य स्तरीय कालेश्वर महादेव बैसाखी मेले में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। मेले के दौरान जनता के मनोरंजन के लिए 13 और 14 अप्रैल को रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाना था। हालांकि मेला जारी रहेगा। मेले के दौरान ब्यास नदी व पवित्र सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बचाव दल का विशेष प्रबंध किया गया है।

नूरपुर हादसे को लेकर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि प्रशासन ने बैशाखी मेले में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

एसडीएम देहरा एवं अध्यक्ष मेला कमेटी धनवीर ठाकुर ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। मेले के दौरान कानून -व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सफाई व्यवस्थाएं पार्किंग व्यवस्थाएं, बिजली, पीने का पानी और पंजतीर्थी में नहाने की व्यवस्था रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे