घर में भूत है या नहीं! बताते है ये संकेत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 10 अप्रैल 2018, 3:39 PM (IST)

अक्सर देखा जाता है कि लोग नए घर में रहने के लिए आते है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो जल्दबाजी में घर खरीद लेते है। वो यह सोचते है कि घर बढिया है और सस्ते दामों में मिल रहा है तो ऐसा मौका हाथ से क्यों जाने। लेकिन आपको बता दे, नए घर में आए हुए बहुत से लोगों को वहां की अनजान जगहों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं होती है। नए घर में पहुंचते ही आपको अच्छा महसूस नहीं होता हैं। सर भारी होने लगे, बेचैनी हो कुछ अजीब सा लगे तो आपको बता दे ये संकेत अच्छे नहीं। वहां किसी अशरीरी साया यानी भूत प्रेत आत्मा की मौजूदगी हो सकती है। कुछ संकेत जिनकी मदद से आप खुद अंदाजा लगा लेंगे कि वहां कोई आत्मा या भूत प्रेत का वास तो नहीं है। किसी स्थान पर भूत-प्रेत आत्मा की मौजूदगी के कुछ संकेत हो तो ऐसे पहचान सकते है। आइए वो जानते है वो संकेत कौनसे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घर के दरवाजे का तेजी से बंद होना... घर में अगर कोई ऐसा कमरा है, जिसके दरवाजे को हल्का सा धक्का देने से भी वह आसामान्य रूप से जोर से बंद हो जाता हो तो ये संकेत भी अच्छा नहीं है। इसे उस स्थान पर किसी अदृश्य शक्ति के वास का पहला और सबसे स्पष्ट संकेत मानना चाहिए। आपको वहां कुछ उपाय करने की जरूरत हो सकती है।

ये भी पढ़ें - दुनियाभर के इन 9 डॉग्स को देखकर रह जाएंगे हैरान

अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देना...
घर में आसामान्य आवाजें यदि सुनाई दें तो वह भी किसी अवांछित जीव के वास का संकेत हैं। किसी के चलने, कुछ खुरचने, पायल छनकने, दरवाजा खटकाने या कुछ गिरने की आवाजें सुनाई दें, तो ये संकेत किसी प्रेत की उपस्थिति के हैं।

ये भी पढ़ें - पैंट-शर्ट पहनने के कारण लड़कियां नहीं बन सकती मां!

अचानक सुगंध या दुर्गंध का आना...
कई बार ऐसा हो सकता है कि आपको अचानक बहुत तेज सुगंध महसूस हो। हालांकि उस समय न तो घर में कोई इत्र लगा रहा हो न ही इत्र की बोतल आदि खुली हो। फिर भी सुगंध अचानक झटके में आए। यह इस बात का संकेत है कि कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी है। यही स्थिति दुर्गंध के भी साथ हो सकती है। बिना किसी स्रोत के अचानक दुर्गंध का आना भी किसी प्रेतात्मा का संकेत माना जाता है।

ये भी पढ़ें - देश में ऎसी नदी जो मुफ्त बांटती है सोना

रोने या सिसकियों की आवाजें...
आपको अचानक किसी के रोने की या सिसकियां लेने की आवाज आए तो किसी के साथ जाकर देखें। जहां से रोने की आवाज आती है वहां यदि कोई नहीं है, तो सावधान हो जाएं।

ये भी पढ़ें - इन महिलाओं के कारनामे सुन हैरान है दुनिया

जानवरों के व्यवहार में बदलाव आना...
घर में मौजूद कुत्ते और बिल्ली जैसे पालतू जानवर भी भूत प्रेत आदि के होने का संकेत देते हैं। कुत्ते-बिल्ली अचानक से अजीब व्यवहार करने लगें, अजीब-अजीब आवाजें निकालें, तो समझें कि वहां कोई प्रेतात्मा मौजूद है।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का घर से निकलना बैन,पढ़े पूरी कहानी