T20 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ब्रेंडन मैकुलम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 09 अप्रैल 2018, 5:03 PM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें कोलकाता ने 7 गेंदें रहते चार विकेट से जीत हासिल की। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने 27 गेंदों पर छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। मैकुलम इस दौरान टी क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 36 वर्षीय मैकुलम के अब 330 मैच में 9035 रन हो गए हैं। उनका औसत 30.94 व स्ट्राइक रेट 137.81 है।

उनके खाते में 47 अर्धशतक और 7 शतक हैं तथा टॉप स्कोर नाबाद 158 रन है। मैकुलम ने न्यूजीलैंड व बेंगलोर सहित 18 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, कोच्चि टस्कर्स केरला, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 323
रन : 11068
औसत : 40.69
स्ट्राइक रेट : 148.98
50/100 : 67/20
टॉप स्कोर : नाबाद 175 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 414
रन : 8048
औसत : 30.14
स्ट्राइक रेट : 151.13
50/100 : 40/0
टॉप स्कोर : नाबाद 89 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

टी20 मैच : 305
रन : 7728
औसत : 37.33
स्ट्राइक रेट : 124.32
50/100 : 46/0
टॉप स्कोर : नाबाद 95 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 मैच : 243
रन : 7668
औसत : 35.33
स्ट्राइक रेट : 143.54
50/100 : 59/6
टॉप स्कोर : नाबाद 135 रन


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज)

टी20 मैच : 318
रन : 7603
औसत : 26.77
स्ट्राइक रेट : 127.91
50/100 : 45/5
टॉप स्कोर : नाबाद 110 रन

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...