विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं गति : राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 अप्रैल 2018, 8:47 PM (IST)

पाली। पाली जिले के प्रभारी तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारियों से कहा है कि वे जनप्रतिनिधियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं में गति लाएं तथा संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ काम करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत दें। राठौड़ रविवार को पाली जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों में लापरवाही तथा अन्य अनियमितता प्रकरणों में जांच एवं दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम लौटा देने के कारण किसानों को क्लेम नहीं मिलने के प्रकरण में एडीएम को अपनी जांच सहित रिपोर्ट भेजने के लिए कहा ताकि बीमा कंपनी से भुगतान दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक निधि के काम स्वीकृति के बावजूद जो पंचायतें नहीं करा रही हैं, वहां पंचायत समिति को एजेंसी बनाकर कार्य कराए जाएं। इन कार्यों में विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान से भामाशाहों को जोड़ें और स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कराएं। उन्होंने एमजेएसए में हुए वृक्षारोपण के सर्वाइवल की जांच के लिए कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिए और कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक 6 लाख 75 हजार आवास निर्माण आ चुके हैं। अब दो लाख का टारगेट केंद्र से और मिलने जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से पट्टा अभियान भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। विधायक ज्ञानचंद पारख ने कई किसानों को मूंग का बीमा नहीं मिलने की बात उठाई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से कहा कि वे उपखंड अधिकारियों के जरिए पटवारियों को पाबंद करें कि वे गिरदावरी के कार्य को गंभीरता से लें और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं। उन्होंने सानिवि एसई से कहा कि गौरव पथ निर्माण के दूसरे चरण के बकाया कार्य तत्काल पूरे कराएं तथा नियमानुसार नालियों का निर्माण कराएं। उन्होंने विद्युत संबंधी विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं में लंबित कार्य तत्काल कराएं। जहां खंभे खड़े कर दिए हैं, वहां तत्काल लाइन खींचकर लोगों को कनेक्शन दें। आईपीडीएस योजना में तीन माह में पूरा काम करें। यदि कोई ठेकेदार काम नहीं कर रहा है तो बताएं।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

सोजत विधायक संजना आगरी द्वारा पेंशन प्रकरणों में गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित किए जाने पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित ग्राम सेवक को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने ग्रामसेवक शांतिलाल द्वारा योजना मद की राशि के दुरुपयोग की बात कही, जिस पर संबंधित विकास अधिकारी ने बताया कि उससे वसूली की जा रही है। इस पर प्रभारी मंत्री राठौड़ ने संबंधित ग्राम सेवक पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां

विधायक ज्ञानचंद पारख, सोजत विधायक संजना आगरी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा, पाली प्रधान श्रवण बंजारा, रानी प्रधान नवरतन चौधरी, मारवाड़ जंक्शन प्रधान सुमेर सिंह कुंपावत आदि ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं व विकास योजनाओं पर चर्चा की जिस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से तालमेल बनाकर इन समस्याओं, आवश्यकताओं पर कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख