रोमांच से भरपूर रहा IPL-11 का पहला मैच, ऐसे रहे हैं उद्घाटन मुकाबले

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 अप्रैल 2018, 3:51 PM (IST)

नई दिल्ली। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन की शुरुआत जोरदार अंदाज में हुई। शनिवार (7 अप्रैल) को खेले गए रोमांचक पहले मुकाबले में दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी। चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 1 गेंद पहले 1 विकेट से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। शेन वाटसन ने दो विकेट लिए। जवाब में चेन्नई ने 19.5 ओवर में 9 विकेट खोकर मंजिल हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों पर तीन चौकों व सात छक्कों की मदद से 68 रन की मैच विजेता पारी खेली। ब्रावो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब हम देखेंगे आईपीएल के पिछले 10 सत्र के उद्घाटन मुकाबले :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आईपीएल-1 का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया था। इसमें कोलकाता 140 रन से जीता। ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) मैन ऑफ द मैच रहे। आईपीएल-2 का पहला मैच 18 अप्रैल 2009 को केपटाउन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इसमें मुंबई 19 रन से जीता। सचिन तेंदुलकर (नाबाद 59) मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

आईपीएल-3 का पहला मैच 12 मार्च 2010 को कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेला गया। इसमें कोलकाता 11 रन से जीता। एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 65) मैन ऑफ द मैच रहे। आईपीएल-4 का पहला मैच 8 अप्रैल 2011 को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इसमें चेन्नई 2 रन से जीता। श्रीकांत अनिरुद्ध (64 रन) मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

आईपीएल-5 का पहला मैच 4 अप्रैल 2012 को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इसमें मुंबई 8 विकेट से जीता। रिचर्ड लेवी (50) मैन ऑफ द मैच रहे। आईपीएल-6 का पहला मैच 3 अप्रैल 2013 को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। कोलकाता ने मैच 6 विकेट से जीता। सुनील नरेन (13/4 विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

आईपीएल-7 का पहला मैच 16 अप्रैल 2014 को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। कोलकाता ने मैच 41 रन से जीता। जेक्स कैलिस (72) मैन ऑफ द मैच रहे। आईपीएल-8 का पहला मैच 8 अप्रैल 2015 को कोलकाता में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता ने मैच 7 विकेट से जीता। मोर्ने मोर्केल (18/2 विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

आईपीएल-9 का पहला मैच 9 अप्रैल 2016 को मुंबई में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बीच खेला गया। इसमें पुणे 9 विकेट से जीता। अजिंक्य रहाणे (नाबाद 66) मैन ऑफ द मैच रहे। आईपीएल-10 का पहला मैच 5 अप्रैल 2017 को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। इसमें हैदराबाद ने 35 रन से जीत दर्ज की। युवराज सिंह (62) मैन ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...