उज्जैन में हार्दिक पटेल पर फेंकी स्याही, पटेल समर्थकों ने आरोपी को धुना

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 08 अप्रैल 2018, 09:32 AM (IST)

उज्जैन। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल किसान क्रांति सम्मेलन के चलते 3 दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर है। आज पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गढ़ाकोटा (सागर) में संभागीय किसान सम्मेलन होगा। लेकिन, शनिवार रात एक युवक ने हार्दिक पर स्याही फेंक दी। घटना उस समय की है जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इंदौर रोड स्थित होटल लौट रहे थे। घटना के बाद पटेल समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी शख्त को पकडक़र पीट दिया। इसके बाद नानाखेड़ा पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। स्याही फेंकने वाले युवक का नाम मिलिंद गुर्जर है। उसने खुद को गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महामंत्री बताया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक ने मध्य प्रदेश में 5 बाबाओं और संतों को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। पटेल का कहना है कम्प्यूटर बाबा नर्मदा परिक्रमा पर निकले और अवैध खनन, पौधे लगाने में हुए घोटाले सामने आने लगे तो सीएम चौहान ने उन्हें मंत्री बना दिया। उन्होंने 4 बाबाओं को मंत्री बनाया, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने तो एक बाबा को सीएम ही बना दिया। हार्दिक पटेल शनिवार को जिले की जावद तहसील स्थित कृषि उपज मंडी में किसान क्रांति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा शिवराज सिंह तो भोले इंसान की तरह हाथ जोडक़र खड़े रहते हैं। हार्दिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के पीछे तो कैलाश विजयवर्गीय का मास्टरमाइंड काम करता है। विजयवर्गीय इंदौर में कई अपराधों और विवादों से जुड़े हैं। प्रदेश में व्यापमं घोटाला कवर करने वाले पत्रकारों की हत्या कर दी गई। घोटाले से जुड़े अन्य लोग भी मारे गए। फिर भी आरोपी मंत्री जेल से बाहर हैं। ऐसी है प्रदेश की शिवराज सरकार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे