पानी की दरें बढ़ाने के विरोध में शहर कांग्रेस ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 06 अप्रैल 2018, 11:15 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के आहवान पर जयपुर के लगभग 100 जलदाय कार्यालयों पर भाजपा सरकार द्वारा पानी की दरें दूसरी बार बढ़ाये जाने के विरोध में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। आज सुबह 11 बजे से ही जयपुर के 91 वार्डों में सभी जलदाय कार्यालयों पर सैकडों की तादाद में स्थानीय नागरिकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये खाली मटके लेकर पहुंचे। कार्यकर्ता पानी की बढ़ी दरें वापिस लो, तानाषाही नहीं चलेगी, वसुंधरा सरकार होष में आओ, जैसे नारे लगा रहे थे। सभी वार्डों में कांग्रेस के वार्ड अध्यक्षों और उन वार्डों में रहने वाले कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्षन का मोर्चा संभाल रखा था। जल भवन, हसनपुरा पर वार्ड नं. 22, 27 व 28 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर षहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में विषाल मटका फोड़ प्रदर्शन हुआ। इसके बाद सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये जल भवन के अन्दर चले गये। जहां खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के मुख्य अभियंता इस्लामुदीन खान को मुख्यमंत्री के नाम पानी की दरें कम करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही चीफ इंजीनियर को बढ़ती गर्मी को देखते हुये जयपुर सहित राजस्थान के सभी जिलों में पानी की उचित व्यवस्था करने की कांग्रेस पार्टी द्वारा मांग की गई। इस अवसर पर खाचरियावास ने भाजपा सरकार के 22 सितम्बर 2015 को पानी की दरें बढ़ाये जाने के आर्डर का हवाला देते हुये कहा कि राज्य सरकार की आंखों का पानी मर गया है। इसलिये अब पीने का पानी भी इतना महंगा कर दिया है कि लोग महंगे बिलों के कारण पानी के बिल नहीं चुका पायेंगे। 2015 में भाजपा सरकार ने 17 वर्ष बाद बहुत ज्यादा पानी की दरें बढ़ाते हुये यह काला आदेश जारी कर दिया कि अब प्रतिवर्ष पानी की दरें जल राजस्व खर्चों के अनुसार 10 प्रतिशत बढ़ जायेगी, लेकिन वह वास्तविकता में 10 प्रतिशत ना होकर आम नागरिकों के बिलों में 20 प्रतिषत बढ़कर आ रही है, क्योंकि सरकार द्वारा मीटर चार्ज, आधारभूत सुविधा चार्ज, पानी चार्ज सहित अनेकों मदों पर भी 10 प्रतिषत राषि बढ़ा दी गई है, जबकि यह वास्तव में जल आपूर्ति पर ही बढ़नी चाहिये थी, लेकिन सभी मदों पर 10 प्रतिषत राषि बढ़ने के कारण वो जनता तक 20 प्रतिशत होकर बिलों में पहुँच रही है जो कि मंहगाई के इस दौर में अत्यधिक वृद्धि है। मुख्यमंत्री और मंत्री जन-संवाद करने जा रहे हैं उन्हें यह बताना चाहिये कि पानी की इतनी अधिक दरें बढ़ाने के बाद वो जनता के बीच में मुंह दिखाने लायक भी रहे हैं क्या? खाचरियावास ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल और बिजली के बाद पीने का पानी बहुत ज्यादा महंगा कर देने वाली भाजपा सरकार के नेता जब आपके बीच में आये, तो उनका घेराव करें और पानी की दरें कम करने की मांग करे। शुक्रवार को जयपुर शहर में किशनपोल क्षेत्र में-अमीन कागजी, ज्योति खण्डेलवाल, विद्याधर नगर-विक्रमसिंह, मंजू शर्मा, शास्त्री नगर-मनोज मुदगल, नवीन शर्मा, विष्णु बियानी, पीयूष मंगल, राजबहादुर सिकरिया, आदर्श नगर-मुकेश भाटिया, गुलाम मुस्तफा, सांगानेर-बिरदीचंद शर्मा, रमेश शर्मा, मानसरोवर-रितु अग्रवाल, रवि हेमलानी, हवामहल-बृजकिशोर शर्मा, बगरू-डाॅ. प्रहलाद रघु, हनुमान मीणा, सिविल लाईन्स-पार्षद लक्ष्मणदास मोरानी, मुनेश कुमारी, साधुराम शर्मा, रोहिताश सिंह, रेणूबाला शर्मा, सरलेश राणा, विमल यादव, भावना शर्मा, अमिता मधुप, उमेश शर्मा, हर्षल आमेरिया, सी-स्कीम-विपिन यादव, धर्मेन्द्र शर्मा आदि अनेकों स्थानों पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे