29 अप्रैल तक डीडवाना पहुंचेगा इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी : यूनुस खान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018, 7:57 PM (IST)

नागौर। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा कि राज्य द्वारा स्टेट हाइवे को निजी वाहनों के लिए टोल फ्री किए जाने से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिली है। टोल फ्री हो जाने से अब आमजन को यातायात में और राज्य मार्गों से जाने में आसानी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 28 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है। खान ने यह बात गुरुवार को नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र के ग्राम निम्बीकलां में आयोजित कार्यक्रम में कही। परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार 28 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक एक लाख 63 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया है। जल्द ही सरकार एक लाख 71 हजार युवाओं को नई भर्ती के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराएगी। नई भर्ती के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की दरें आज भी पूर्व केंद्र सरकार की तुलना में बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितों के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। डीडवाना विधायक एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने कहा कि डीडवाना में 29 अप्रैल तक नहर के द्वितीय फेज का पानी पहुंच जाएगा। नोखादया से लेकर डीडवाना तक पानी किस तरह पहुंच रहा है, इस पूरे सिस्टम से रूबरू करवाने के लिए डीडवाना के मौजिज व्यक्तियों के साथ पूरे सिस्टम को देखा जाएगा, ताकि डीडवाना का आम आदमी देख सके कि नहर का पानी शहर तक कैसे पहुंच रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि डीडवाना मुख्यालय पर 8 करोड़ रुपए की लागत से टाउन हॉल का निर्माण शीघ्र कर लिया जाएगा। इसी तरह डीडवाना से सीकर तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डीडवाना मुख्यालय पर दो ओवर ब्रिज बन चुके हैं तथा एक और ऑवर ब्रिज शीघ्र ही मिलने जा रहा है इस तरह डीडवाना में तीसरा ओवर ब्रिज भी शीघ्र ही आकार ले लेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे