भूत से बचने के लिए गांव वालों ने किया कुछ ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018, 3:12 PM (IST)

नई दिल्ली। आज के दौर में सब कुछ बदल गया है। इंसान जमीन से उठकर चांद तक पहुंच गया है, ऐसे में नहीं बदला है तो अंधविश्वास। जी हां, अंधविश्वास के चलते कुछ भी मानने और करने को तैयार हो जाते है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसके चलते एक गांव के लोगों ने कुछ ऐसा किया जिसे देख और सुन हर कोई हैरान रह गया। अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के नाखोन फेनम प्रांत के एक गांव में मर्द औरतों के कपडे पहन रहे हैं। इसके पीछे वजह भी बडी अजीब बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि लोग एक विधवा के भूत के डर से ऐसा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों गांव के पांच लोगों की नींद में मौत हो गई थी, इसके बाद गांव वालों ने लोगों की मौत के लिए विधवा के भूत को जिम्मेदार माना। उनका मानना है कि विधवा का भूत गांव के पुरुषों और युवकों को शिकार बना रहा है। गांव की औरतों ने अपने पतियों और बेटों को बचाने के लिए उन्हें औरतों के कपडे पहनाना शुरू कर दिया। उनका मानना है कि ऐसा करने से विधवा के भूत को लगेगा कि गांव में औरतें ही औरतें हैं और मर्द नहीं हैं। इस प्रकार वह गांव से भाग जाएगा। गांव में मर्द औरतों के कपडे पहनकर तो रह ही रहे हैं साथ ही एक और अजीब उपाय किया गया है। लोग अपने घरों में बिजूका रख रहे हैं। गांव वालों ने इस बिजूका को भी भूत भगाने के उपाय के तौर खास तरह से बनाया है। कहा जा रहा है कि लोगों ने बिजूका का एक प्राइवेट पार्ट भी बनाया है, जिसकी लंबाई 80 सेंटीमीटर रखी है। बिजूका के प्राइवेट पार्ट के आगे के हिस्से को लाल रंग से रंगा गया है और उस पर लिखा गया है, ‘यहां कोई मर्द नहीं है।’ बिजूका को घर के बाहर रखा गया ताकि भूत उसे देखकर भाग जाए। कमाल की बात यह है बिजूका रखने के बाद से किसी मर्द की मौत नहीं हुई है। हालांकि लोगों की मौत का असल कारण अब भी पता नहीं चला है। पास के गांव में भी मर्दों की मौत की अफवाहें रही हैं। गांव के बडे-बुजुर्गों को डर है कि अगली दफा भूत किशोर लडकों को निशाना न बना ले। गांव के एक 53 वर्षीय शख्स जॉनी ने बताया, ‘मुझे विश्वास है कि स्वस्थ्य लोगों की मौत के पीछे विधवा के भूत का कारण है। यहां पांच लोग पहले ही मर चुके हैं। मेरी पत्नी और बच्चे डरे हुए हैं कि कहीं मै न मर जाऊं, इसलिए उन्होंने मुझे महफूज रखने के लिए बिजूका रखना चाहा।’ गांव के हर घर में ऐसा ही किया गया है। 80 सेंटीमीटर के बिजूका के प्राइवेट पार्ट को लेकर लोगों में विश्वास हैं कि वह भूत को उनके यहां नहीं घुसने देगा और गांव के मर्दों की रक्षा करेगा। इस तरह का कोई सबूत नहीं है कि पांच लोगों की मौत भूत की वजह से हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे