डेथ मिस्ट्री:आज तक इनकी मौत के राज से नहीं उठ पाया पर्दा...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018, 2:28 PM (IST)

मुंबई। मायानगरी में हर कलाकार अपनी पहचान अलग तरीकों से बनाता है और अपने काम से दर्शकों के मन में जगह बनाता है। उसमें से ही एक नाम दिव्या भारती का भी था। 90 के दशक में अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती की आज ही के दिन यानी 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की उम्र में अचानक मौत हो गई थी, उनकी मौत की खबर ने ग्लैमर दुनिया को गमगीन कर दिया था। दिव्या भारती एक ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। यही नहीं बल्कि दिव्या भारती का नाम उन एक्ट्रेस में शामिल है जिन्होंने कम समय में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। दिव्या की सादगी और प्यारी सी मुस्कान करोड़ों दिलों पर राज करती थी। आज दिव्या भारती की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दिव्या भारती ने अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी, इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों में काम भी किया। फिल्मी दुनिया ने दिव्या का खुले दिल से स्वागत किया, जिसकी वजह उनकी खूबसूरत अदाकारी थी। दिव्या की अदाकारी के कायल उनके कई फैन भी थे।इसके बाद दिव्या ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया। इस फिल्म के गाने 'सात समुंदर पार' में दिव्या भारती मासूम चेहरा और उनका डांस लोगों को काफी पसंद आया। उस वक्त हर पार्टी में यहीं गाना बजता था।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब

इस फिल्म के बाद दिव्या के पास कई फिल्मों के ऑफर आए जैसे 'दीवाना', 'शोला और शबनम', 'क्षत्रिय' और 'बलवान'। इन फिल्मों के बाद दिव्या ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली। उस वक्त दिव्या ने सभी सुपरहिट एक्ट्रेस को टक्कर दे रखी थी। कम उम्र में ही दिव्या ने आसमान छू लिया था।बता दें कि, महज 19 साल की उम्र में ही बालकनी से गिर कर दिव्या की मौत हो गई थी। उनकी इस अचानक मौत का कारण पुलिस ने दुर्घटना ही बताई थी। आज भी दिव्या को 'सात समुंदर गर्ल' के नाम से जाना जाता हैं और उनके फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं।

ये भी पढ़ें - Special: इन अभिनेत्रियों के साथ थे रणवीर सिंह के अफेयर के चर्चे