इस श्रीलंकाई के जुडवां क्रिकेटर बच्चों की इस बात से कोहली हुए हैरान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 05 अप्रैल 2018, 2:04 PM (IST)

नई दिल्ली। आपने जुडवां लोगों की कहानी के किस्से तो खूब सुने होंगे। उन्हीं जुडवां लोगों में से दो भाईयों की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे है जिससे देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए थे। दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने के जुडवा बेटे दुविंदु तिलकरत्ने और रविंदु तिलकरत्ने है। ये दोनों भाई अब क्रिकेट की दुनिया में पहचान बनाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। दोनों की शक्ल-सूरत इतनी मिलती है कि बचपन में उनके माता-पिता भी कंफ्यूज्ड हो जाते थे। दोनों की शक्ल-सूरत इस हद तक मिलती है कि एक बार तो विराट कोहली भी कंफ्यूज्ड हो गए थे। दोनों के खेलने का तौर-तरीका बिल्कुल अलग है, लेकिन शक्ल इतनी मिलती है कि इन्हें मैदान पर पहचान पाना मुश्किल है। कुछ साल पहले जुडवां भाइयों का श्रीलंका की अंडर-19 टीम में चयन हुआ था। फिलहाल वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोडने में जुटे हैं, ताकि राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। पिता के पूर्व क्रिकेटर रहने के चलते दोनों भाइयों से लोगों का काफी उम्मीदें हैं। दुविंदु और रविंदु इस दबाव को महसूस भी करते हैं। बडे भाई दुविंदु ने बताया कि वह दाएं हाथ से बैटिंग और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। वहीं, रविंदु चाइनामैन बोलिंग करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जब विराट कोहली हो गए थे कंफ्यूज्ड... दुविंदु और रविंदु को देखकर एक बार भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी भ्रम में पड गए थे। विराट यह देख आश्चर्य में पड गए थे कि एक ही प्लेयर उन्हें अलग-अलग तरीके से बोलिंग क्यों कर रहा है! दुविंदु उस दिलचस्प वाकए को याद कर बताते हैं, ‘दो साल पहले हम दोनों भाई नेट पर बोलिंग कर रहे थे। विराट ने एक बार चिल्लाते हुए कहा था कि मैं क्यों कई चीजें एक साथ करने की कोशिश कर रहा हूं! उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं स्वभाविक तरीके से गेंदबाजी करूं। उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि नेट पर जुडवा भाई बोलिंग कर रहे हैं! बाद में रवि शास्त्री ने विराट को बताया कि नेट में दो जुडवा भाई गेंदबाजी कर रहे थे।’

ये भी पढ़ें - इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!

शरारत कोई करता था और पिटाई किसी और की होती थी... विराट की तो छोडिए बचपन में दुविंदु और रविंदु के माता-पिता भी कंफ्यूज्ड हो जाते थे। दुविंदु ने कहा, ‘कई बार तो वे अपने एक ही बेटे को एक ही दवा दो बार दे देते थे। यहां तक कि खाना खिलाते वक्त भी मेरी मां कंफ्यूज्ड हो जाती थी। मैं रोने लगता था तब भी वह हमें खाना खिलाती थीं।’ उन्होंने बताया कि कई बार तो गलती किसी और की होती थी और पिटाई किसी और की हो जाती थी। रविंदु ने बताया, ‘मैंने कुछ गलत किया था, लेकिन पिता ने इसके लिए दुविंदु को दंडित किया था। हमारे घर में स्वीमिंग पूल है। हमारे माता-पिता ने वहां अकेले न जाने की सख्त हिदायत दे रखी थी। मैं एक बार अकेले ही स्वीमिंग पूल के पास चला गया था और मेरी मां ने मुझे देख लिया था। उन्होंने पापा को इसकी जानकारी दे दी और उन्होंने दुविंदु की पिटाई कर डाली थी। बाद में इस समस्या से निपटने के लिए मां ने पहचान का निशान देने का फैसला किया था।’ यहां तक कि स्कूल टीचर भी कंफ्यूज्ड हो जाते थे। इसके चलते दोनों को अलग डिवीजन या क्लास में रखा गया था।

ये भी पढ़ें - अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे