नीतीश सरकार का रिपोर्ट कॉर्ड जारी करेगी RJD, JDU का पलटवार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 04 अप्रैल 2018, 3:22 PM (IST)

पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बुधवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। राजद के विधायक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार शाम को भाजपा-जदयू सरकार के पिछले आठ माह का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। राजद सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट कार्ड में सरकार की विफलताओं की चर्चा होगी। वहीं रामनवमी के मौके पर राज्य में हुए सांप्रदायिक दंगों के समय सरकार के असफल होने की बात भी इस दौरान सबके सामने रखे जाने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव सांप्रदायिक दंगों के अलावा राज्य में हुए सृजन घोटाले समेत अन्य घोटालों के साथ-साथ सरकार के आठ माह के कामकाज का लेखा-जोखा भी पेश करेंगे। राजद इस रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से बिहार को विशेष राज्य दिए जाने की मांग का मुद्दा भी उठा सकती है। जनता दल (यूनाइटेड) ने इस रिपोर्ट कार्ड के बहाने राजद पर निशाना साधा। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि जिस पार्टी के अध्यक्ष ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हों, वे दूसरे का रिपोर्ट कार्ड क्या जारी करेंगे? उन्हें पहले अपने विषय में बताना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘राजद द्वारा जारी किए जा रहे रिपोर्ट कार्ड में आशा है कि लालू प्रसाद के परिवार के ‘सम्पति सृजन कार्ड’ का भी समावेश होगा। साथ ही 15 वर्ष के राजद कार्यकाल और नीतीश कुमार के शासनकाल में सडक़, ऊर्जा, दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विकास कार्यों के तुलनात्मनक आंकड़ों का भी विवरण होगा।’’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राजद द्वारा पेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड में राजद के शासनकाल में हुए नरसंहार की भी चर्चा होगी।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे