13 आतंकियों की मौत: शाहिद ने भारत के खिलाफ उगली आग, गंभीर ने दिया जवाब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अप्रैल 2018, 8:48 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ आग उगलने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जमकर आड़े हाथ लिया। दोनो पाक क्रिकेटरों ने जम्मू-कश्मीर में मारे गए 13 आतंकियों के प्रति हमदर्दी जताई थी। लेकिन, गौतम गंभीर ने अफरीदी के ट्वीट को नो बॉल पर मिले विकेट के जश्न जैसा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया को उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- हमारे कश्मीर और संयुक्त राष्ट्र को लेकर किए गए शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर रिएक्शन के लिए मीडिया की ओर से मुझे कॉल आए। इसमें क्या कहना है? अफरीदी सिर्फ यूएन की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब उनके शब्दकोश में अंडर-19 है। मीडिया इसे हल्के में ही ले। अफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं। आतंकियों की मौत मामले को लेकर अफरीदी ने ट्वीट कर कश्मीर की स्थिति को बेचैन करने वाला बताया है और संयुक्त राष्ट्र के साथ ही दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर भी सवाल खड़े किए। अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे? उल्लेखनीय है कि भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर में सेना ने रविवार को आतंकरोधी अभियान के तहत 13 आतंकियों को मारा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे