दिल्ली विधानसभा से भाजपा विधायकों का बहिर्गमन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अप्रैल 2018, 4:24 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के राष्ट्रीय राजधानी की मलिन बस्तियों की स्थिति पर चर्चा के अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद विधानसभा से बहिर्गमन कर गए। सत्र शुरू होते ही भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। अध्यक्ष राम निवास गोयल ने हालांकि कहा कि वह बाद में इस पर चर्चा की अनुमति देंगे। गुप्ता ने कहा कि वह 16 मार्च को बजट सत्र शुरू होने के बाद से चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी है। वहीं, गोयल ने इस दावे को आधारहीन बताते हुए कहा कि गुप्ता झूठ बोल रहे हैं। गोयल ने कहा, मुझे सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अनुरोध मिला था। अध्यक्ष ने पांच अप्रैल तक दो दिनों के लिए यह सत्र बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे