दक्षिण अफ्रीका के नाम टेस्ट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अप्रैल 2018, 4:07 PM (IST)

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। चौथे टेस्ट के 5वें व अंतिम दिन मंगलवार को 612 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही कंगारू टीम दूसरी पारी में 46.4 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका को 492 रन से जीत मिली और यह टेस्ट में रनों के अंतर के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए और दूसरी पारी 344/6 रन पर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 221 रन बनाए थे। आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 88/3 रन से आगे बढ़ाई और टीम पहले ही सत्र में धराशायी हो गई। जोए बन्र्स ने सर्वाधिक 42 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 24 रन बनाए। इन दोनों के अलावा एक भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका। मैन ऑफ द मैच वर्नोन फिलेंडर ने 6, मोर्ने मोर्केल ने 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया। कागिसो रबाडा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अब हम देखेंगे रनों के अंतर के हिसाब से टेस्ट में दर्ज की गई 5 और सबसे बड़ी जीत :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1 टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 1928 कहां : ब्रिसबेन नतीजा : इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया टॉप प्रदर्शन : हैरोल्ड लारवुड ने 8 विकेट लिए

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2 टेस्ट कब से शुरू : 18 अगस्त 1934 कहां : द ओवल नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रन से हराया टॉप प्रदर्शन : बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रेडमैन ने लगाए दोहरे शतक

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

3 टेस्ट कब से शुरू : 17 फरवरी 1911 कहां : मेलबोर्न नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 530 रन से हराया टॉप प्रदर्शन : क्लेम हिल और वारविक आर्मस्ट्रॉंग ने लगाए शतक

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

4 टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 2004 कहां : पर्थ नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 491 रन से हराया मैन ऑफ द मैच : जस्टिन लेंगर (191 रन, 97 रन)

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

5 टेस्ट कब से शुरू : 3 जनवरी 2009 कहां : चटगांव नतीजा : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 465 रन से हराया मैन ऑफ द मैच : तिलकरत्ने दिलशान (162 रन, 143 रन, 10/4 विकेट)

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...