केदारनाथ : वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 03 अप्रैल 2018, 10:47 AM (IST)

केदारनाथ। उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। केदारनाथ धाम के पुर्ननिर्माण में लगा वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे के बाद दोनों पायलट बाल-बाल बचे है, लेकिन चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर तार में फंस कर क्रैश हुआ है। इस हेलीकॉप्टर में 16 लोग सवार थे। ये हादसा तब हुआ है जब हेलीकॉप्टर लैंड हो रहा था। हादसे के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना सुबह करीब आठ बजकर दस मिनट की है। आपको बता दें कि केदारनाथ में 2013 में दैवीय आपदा से भारी नुकसान हुआ था। जिसके बाद से वहां निर्माण कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारनाथ के जीर्णोद्धार पर जोर देते रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे