इराक से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचा विशेष विमान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 अप्रैल 2018, 3:00 PM (IST)

अमृतसर। इराक के मोसुल में बंधक बनाकर मार डाले गए 38 भारतीय मजदूरों के शव भारत आ गए है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह विशेष विमान से शव लेकर अमृतसर पहुंच गए है। यहां शवों को लेने के लिए पंजाब सरकार के मंत्री भी पहुंचे हैं। आपको बता दें कि विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह रविवार को विशेष विमान के जरिए मोसुल गए थे। जिसके बाद आज वो भारत लेकर पहुंचे। बिहार के एक युवक राजु कुमार यादव के डीएनए के केवल 70 प्रतिशत मिलान होने के कारण उसका मामला जांच के अधीन है इसलिए उसके शव को लाने में देर होगी। वीके सिंह ने बताया कि 38 भारतीयों के शव उन्हें सौंप दिए गए हैं। शव सौंपने के लिए इराकी सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं। 38 लोगों के शव हमें मिल गए हैं, जबकि 39वें शव का डीएनए मैच किया जाना अभी बाकी है। ऐसा लगता है कि इनमें से ज्यादातर लोग आईएसआईएस आतंकियों की गोलियों का शिकार बने हैं। ताबूतों को विमान में चढ़ाए जाने पर भारत के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने उन्हें सलामी दी। सिंह ने आतंकवादियों की आलोचना की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सरकार के रुख को जाहिर किया। आईएस को बेहद क्रूर संगठन बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक आईएस की गोलियों के शिकार हुए हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम लोग हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह रविवार को इराक में मारे गए 38 भारतीयों के शव वापस लाने के लिए रवाना हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सिंह सोमवार दोपहर अमृतसर पहुंचें जहां वह पंजाब के 27 और हिमाचल प्रदेश के चार युवकों के पार्थिव अवशेष उनके परिजनों को सौंपे। इसके बाद वह सात अन्य शवों को एक अन्य विमान में लेकर पटना जाएंगे जहां बिहार के पांच युवकों के शव उनके परिजनों के हवाले करेंगे और रात में कोलकाता पहुंच कर पश्चिम बंगाल के दो लोगों के शव उनके परिवार को सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे