भारत बंद के दौरान ग्वालियर-चंबल में हिंसा, कई स्थानों पर कर्फ्यू

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 अप्रैल 2018, 2:17 PM (IST)

भोपाल। भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर व चंबल संभाग के कई स्थानों से हिंसा की सूचना है। हालात बिगडऩे के कारण कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है। एससी, एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) अधिनियम का दुरुपयोग रोकने के लिए हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया था जिसका मध्य प्रदेश में भी व्यापक असर नजर आ रहा है। ग्वालियर, भिंड आदि स्थानों में आंदोलन हिंसक हो गया। जहां दो वर्ग आमने-सामने आ गए और पथराव के बीच वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हिंसक घटनाएं हुई हैं। दो वर्गों के बीच हुए संघर्ष ने हिंसक रूप धारण कर लिया जिसके बाद यहां के तीन थाना क्षेत्रों थाटीपुर, गोला का मंदिर, मुरार में कर्फ्यू लगाया गया है। इसी तरह भिंड से भी आंदोलन के हिंसक होने की सूचना मिली है। वहीं दूसरी ओर राज्य की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित अन्य स्थानों पर भी आंदोलन के हिंसक होने की सूचनाएं आ रही हैं। इसके अलावा ट्रेनों को जगह-जगह रोका जा रहा है। --आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे