अजय की फिल्मों की अलग ही हैं फैन फॉलोइंग....

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 अप्रैल 2018, 1:52 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपना नाम बड़ी मेहनत से बनाया है। आज अजय बॉलीवुड के ऐसे एक्टरों में से जिन की एकटिंग का लोहा माना जाता है।अजय देवगन आज की तारीख में बॉलीवुड के वो सुपरस्टार बन गए हैं, जिनकी फिल्मों की अलग ही फैन फॉलोइंग है। उनका एक्शन अदाज लोगों को जितना पसंद आता है, उतना ही उनकी कॉमेडी को पसंद किया जाता है। आज उनके बर्थडे के स्पेशल मौके पर हम आपको उनके बारें में कुछ खास बातें बता रहे है। -अजय ने फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 1985 की फिल्म 'प्यारी बहना' में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था। अजय को 'मास्टर छोटू' के नाम से बिल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। अजय देवगन उन सुपरस्टार्स में से हैं जो एक सच्चे कलाकार की तरह हर किरदार बखूबी निभा सकते हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार में अजय फिट बैठते हैं।

ये भी पढ़ें - विद्या बालन की कुछ दिलचस्त बातों के बारे में...

अजय देवगन को फिल्म 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अजय देवगन को फिल्म 'दीवानगी' में नेगेटिव किरदार अदा करने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - साडी क्विन: शिल्पा शेट्टी, आइए डालते हैं एक नज़र....