भारत बंद के दौरान दलित सड़कों पर, कई जगह तनाव रैलियां निकाली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 02 अप्रैल 2018, 10:35 AM (IST)

जयपुर। राज्य में भारत बंद का राजस्थान में भी मिलाजुला असर है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली समेत राज्य में बसपा और अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ दलित ने बंद का आह्‌वान किया है। दलित वर्ग सड़कों पर हैं। बंद के दौरान कई जगह तनाव की स्थिति उतपन्न हुई है। जयपुर में सोमवार को सवेरे ही भीम सेना, अम्बेडकर मंच बसपा से जुड़े कार्यकर्ता सवेरे 9 बजे ही दुकानें बंद कराने के लिए निकल गए थे। भरतपुर में रैली निकाली, अजमेर के अराई में ढाबा बंद कराने को लेकर दो पक्षोें के बीच पत्थरबाजी हो गई। श्रीगंगानगर व सूरतगढ़ में बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए जिससे तनाव हो गया पुलिस के इंतजाम के कारण वे जोर जबरदस्ती नहीं कर पाए। जयपुर में चारदीवारी में दिन में बंद का असर दिखाई दिया। चार दीवारी के बाहर बंद का कोई खास असर नजर नहीं आया है। इसी तरह सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर में बंद का असर रहा लेकिन, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर में बंद ज्यादा असर नहीं दिखा। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवावरण अधिनियम (एसएसी/एसटी एक्ट) को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में दलित और आदिवासी संगठनों ने देशभर में दो अप्रेल को भारत बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर राजस्थान समेत कई राज्यों में एहतियातन सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने कहा है कि वह एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सोमवार को पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने एहतियात के लिए सभी जिलों की पुलिस को पाबंद किया है। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन पर पुनर्विचार की मांग को लेकर भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जिलों में रैली निकाली। सेना के सदस्यों ने बन्द को लेकर रैली निकालने के लिए शिवदासपुरा थाने में ज्ञापन दिया। वहीं, राजस्थान जाट महासभा ने केंद्र सरकार पर अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रति उपेक्षित व्यवहार का आरोप लगाते हुए भारत बंद का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी