विजय हुए 34 के, इस दिग्गज की जगह मिला था पहली बार मौका

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 01 अप्रैल 2018, 5:08 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय आज रविवार को 34 साल के हो गए। विजय का जन्म 1 अप्रैल 1984 को चेन्नई में हुआ था। विजय फ्रंटफुट के खिलाड़ी माने जाते हैं और उनका लोंग ऑन के ऊपर से लगाया गया ट्रेडमार्क पिक अप शॉट देखते ही बनता है। विजय प्रथम श्रेणी क्रिकेट के शुरुआती दौर में ही बढिय़ा शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में सफल रहते थे। विजय ने अभिनव मुकुंद के साथ पहले विकेट के लिए 462 रन की साझेदारी की थी और इस प्रदर्शन के आधार पह उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में चुन लिया गया। उन्हें वर्ष 2008-09 में पहली बार गौतम गंभीर की जगह मिली। दरअसल गंभीर पर एक टेस्ट का बैन लगा था। हालांकि विजय ने आईपीएल के माध्यम से ज्यादा ध्यान खींचा। विजय ने अब तक 56 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। विजय के टेस्ट में 40.02 के औसत से 15 अर्धशतक और 11 शतक की बदौलत 3802 रन हैं। साथ ही वे वनडे में 339 और टी20 में 169 रन बना चुके हैं। विजय आईपीएल-11 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे। विजय के व्यक्तिगत जीवन पर नजर डालें तो विजय ने वर्ष 2012 में साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पूर्व पत्नी निकिता वंजारा से शादी की। विजय व निकिता के दो बेटे और एक बेटी है। अब हम नजर डालेंगे मुरली विजय के टेस्ट करिअर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1 टेस्ट कब से शुरू : 2 मार्च 2013 कहां : हैदराबाद विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया पारी का विवरण : 167 रन, 361 गेंद, 23 चौके, 2 छक्के नतीजा : भारत पारी और 135 रन से जीता

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

2 टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2017 कहां : दिल्ली विरुद्ध : श्रीलंका पारी का विवरण : 155 रन, 267 गेंद, 13 चौके नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

3 टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 2013 कहां : मोहाली विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया पारी का विवरण : 153 रन, 317 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4 टेस्ट कब से शुरू : 10 जून 2015 कहां : फातुल्ला विरुद्ध : बांग्लादेश पारी का विवरण : 150 रन, 272 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

5 टेस्ट कब से शुरू : 9 जुलाई 2014 कहां : नॉटिंघम विरुद्ध : इंग्लैंड पारी का विवरण : 146 रन, 361 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...