आंखों पर काला चश्मा क्यों पहनते है बॉडीगार्ड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 31 मार्च 2018, 4:21 PM (IST)

अक्सर हम और आप देखते है कि जब भी नेताओं को भाषण या रैली करते हुए देखते हैं तो उनके पीछे कुछ सुरक्षागार्ड तैनात रहते है। फिल्मों में भी ऐसे कई उदाहरण जिसमें सुरक्षागार्ड कहे या बॉडीगार्ड हमेशा काला चश्मा पहने होते हैं, यह बात आप सब के ही दिमाग में घूमती होगी कि आखिर ये बॉडीगार्ड आंखों पर काला चश्मा क्यों पहनते है। चलिए, आज हम आपको बताते है कि सुरक्षागार्ड चश्मा क्यों पहनते है। दिमाग की हर एक बात आंखों से पढने में सक्षम... रैली या भाषण में सुरक्षागार्ड काला चश्मा पहनकर लोगों के हर हरकत पर नजर बनाए रखते हैं। एक सुरक्षागार्ड को हर समय चौकन्ना रहना पडता है। इसमें काला चश्मा की अहम भूमिका होती है, जिसकी मदद से वे दुश्मनों को भ्रम में डाल कर उन पर अपनी पैनी नजर रख सकते हैं। इन सुरक्षागार्डो को इस तरीके से प्रशिक्षण दिया जाता है कि दुश्मन की शारीरिक प्रतिक्रिया या आंखों को पढने में सक्षम हों। वो दिमाग की हर एक बात आंखों से पढने में सक्षम होते है। उनकी नजर भीड में मौजूद हर एक व्यक्ति पर होती है। उनकी आंखों से वो बच नहीं सकते है। दुश्मनों को भ्रम में डालने की कोशिश... सुरक्षागार्ड अपनी नजरों को छुपाने के लिए काला चश्मा पहनते हैं, ताकि किसी को उनकी आंखों का अंदाजा न लग सके कि वह आखिर किस तरफ देख रही हैं। जब कोई अचानक दुर्घटना हो जाए, गोली चले या फिर हमले के दौरान धूल-धुआं उडे है तो सबसे पहले आपकी आंखें कुछ देर के लिए स्वाभाविक रूप से बंद हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में सुरक्षागार्ड को अपनी आंखें खुली रखनी होती है। चश्मे के सहारे सुरक्षागार्ड इन परिस्थितियों में भी चीजों को देखने में सक्षम होते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे