राजस्थान स्थापना दिवस पर हवामहल में पर्यटक हुए स्वागत से अभिभूत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 मार्च 2018, 10:08 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हवामहल स्मारक पर राजस्थानी परंपरा के अनुसार पर्यटकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हवामहल के मुख्य प्रवेश द्वार पर रंगोली बनाई गई और शहनाई वादन भी हुआ। हवामहल के परिसर में लगे वृक्षों पर पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे गए और पर्यटकों को धरोहर की सुरक्षा एवं स्वच्छ्ता का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर एसबीएस समाजसेवी संस्था, जयपुर द्वारा पुरास्मारकों पर कला, संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई योजनाओ एवं उपलब्धियों के संबंध में आमजन को जागरूक करने तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा का संदेश देने के लिए हवामहल स्मारक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार के पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देसी-विदेशी पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा

ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा