बिहार हिंसा : तेजस्वी का RSS प्रमुख पर हमला, भागवत ने लोगों को दी ट्रेनिंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 मार्च 2018, 3:54 PM (IST)

पटना। बिहार में रामनवमी जुलूस के बाद भडक़ी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के कई इलाकों में फैली ङ्क्षहसा के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जिम्मेदार ठहराया है। तेजस्वी ने भागवत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी हाल ही में आरएसएस प्रमुख 14 दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को रामनवमी के दौरान दंगा भडक़ाने की ट्रेनिंग दी थी। अब लोगों को उनके बिहार दौरे का एजेंडा समझ में आ रहा है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को नवादा में बजरंगबली की मूर्ति तोडऩे को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। बढ़ती हिंसा को रोकने क लिए पुलिस को करीब दस राउंड गोली फयारिंग करनी पड़ी।
खबरों के अनुसार आसामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे नाराज होकर लोगों ने पटना-रांची राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। भीड़ ने इलाके की कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया और गाडिय़ों के शीशे तोड़े। हालात खराब होते देख जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे