बकरा बनता है राजा, लडकी पहनाती है ताज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 मार्च 2018, 2:51 PM (IST)

हर देश की अपनी अलग-अलग परम्पराएं है। कई बार बाहरी लोग जब ये परम्पराएं देखते है तो वे चौंक जाते है, क्योंकि पहली बार देखने पर उन्हें बहुत हैरानी होती है। ऐसी ही एक परम्परा आयरलैंड के किलोरग्लिन में ‘प्लक फेयर’ फेस्टिवल की है। यह परम्परा काफी सालों से चली आ रही है। यहां हर साल एक अजीबोगरीब फेस्टिवल का आयोजन होता है जो तीन दिनों तक चलता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि इसमें पहाडों से पकडे गए एक बकरे को ताज पहनाकर राजा घोषित किया जाता है। जिसके बाद बकरे को राजा की तरह पूरे शहर का दौरा कराया जाता है। इस फेस्टिवल को ऑर्गनाईज करने वाले लोगों के मुताबिक इसकी शुरूआत 17 वीं सेंचुरी के आसपास हुई थी। हालांकि किसी को भी जानकारी नहीं कि ये फेस्टिवल किस लिए मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें - अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया

हर साल होने वाले इस फेस्टिवल के लिए पहाडों से एक जंगली बकरा पकडा जाता है। फेस्टिवल के दौरान पकडे गए बकरे को ताज पहनाकर ‘किंग पुक’ घोषित किया जाता है। हर साल बकरे को ताज पहनाने के लिए किसी स्थानीय लडकी को मौका दिया जाता है।

ये भी पढ़ें - दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज

इस समारोह में बकरे को ताज पहनाने वाली लडकी को ‘क्वीन पुक’ कहा जाता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में ‘किंग पुक’ बनाए गए बकरे को एक ऊंचे प्लेटफॉर्म पर बैठाकर पूरे शहर का दौरा कराया जाता है। इस इवेंट को ‘गोट परेड’ कहा जाता है। परेड के अलावा इस फेस्टिवल में म्यूजिक और स्ट्रीट परफार्मेंस भी ऑर्गनाईज किए जाते हैं। साथ ही साथ घोड़ों को खरीदने-बेचने के लिए हॉर्स मार्केट भी रखा जाता है।

ये भी पढ़ें - ये अचरज भरी बातें जान रह जाएंगे हैरान