बिहार : नवादा में सांप्रदायिक तनाव, कई दुकाने फूंकी, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 मार्च 2018, 10:42 AM (IST)

नवादा। बिहार में रामनवमी के बाद भडक़ी सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। भागलपुर, औरंगाबाद, नालंदा और समस्तीपुर के बाद अब नवादा में भी तनाव हो गया है। नवादा में बजरंगबली की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर दो समुदाय के बीच काफी झड़प हुई है। हिंसा में कई गाडय़िों के शीशे तोड़े गए हैं। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने अभी तक 10 राउंड की फायरिंग की है। आसामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिससे नाराज लोगों ने पटना-रांची राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। सडक़ जाम करने के बाद दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई। भीड़ के गुस्से का शिकार मीडिया कर्मी भी हुए। मीडिया के कैमरों को तोड़ दिया गया, उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को नवादा बाईपास पर बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद से ही हालात बेकाबू होते चले गए.। गाडिय़ों को तोडऩे के अलावा कई दुकानों में भी आग लगा दी गई। जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है। हालात खराब होते देख जिलाधिकारी और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। जिले के सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि रामनवमी के बाद भडक़ी हिंसा में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, लेकिन भागलपुर में भडक़ी आग औरंगाबाद, समस्तीपुर, नालंदा होते हुए मुंगेर तक पहुंची। कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। औरंगाबाद में फायरिंग हुई, जबकि नालंदा में पुलिस पर ही पथराव हुआ। हर जगह प्रशासन ने तनाव पर काबू पाया। वहीं गैर जमानती वारंट होने के बावजूद अभी भी अरिजित चौबे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे