मंडरायल में एक साथ धधक उठे चार घर, कुछ नहीं बचा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 मार्च 2018, 10:30 PM (IST)

करौली। मंडरायल उपखंड की मोंगेपुरा ग्राम पंचायत के जगडरपुरा गांव में एक पाटोर पोश मकान में अचानक लगी आग ने पास के तीन घरों को चपेट में ले लिया। चारों घरों से लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मिट्‌टी और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर जलकर राख हो चुके थे। आग लगने से चारों घरों में लाखों रुपए का सामान व नकदी जलकर राख हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे राजाराम कडेरा के पाटोर पोश मकान में अचानक आग लग गई। इससे पाटोर पोश मकान सहित उसमें रखा सामान जल गया। आग की लपटों से पाटोर के पत्थर भी टूट गए। पड़ोसी विजय सिंह मीना, लालाराम मीना व दौजा मीना के घरों में भी लाखों रुपए का सामान जल गया। आग में चारा, अनाज, कपड़े, रजाई-गद्दे, चारपाई व नकदी जल गई। राजाराम के घर में करीब 63,500, विजय सिंह मीना के यहां करीब 82,000 एवं लालाराम मीना के यहां 88,000 और दौजा मीना के घर में 50,000 रुपए के सामान का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने मिट्‌टी व पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर तहसीलदार चरतलाल मीना, पटवारी कानूनगो देवेन्द्र राठौड़, रशिकबिहारी शर्मा को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। सूचना मिलने के बावजूद मंडरायल पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में रोष है।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है



ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम