एआईसीटीई चेयरमैन ने किया बीएसडीयू का अवलोकन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 मार्च 2018, 6:41 PM (IST)

जयपुर । ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने कौशल शिक्षा में ‘स्विस ड्यूल’ सिस्टम लागू करने वाले भारत में अपनी तरह के अकेले विश्वविद्यालय ‘भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी’ (बीएसडीयू), जयपुर का अवलोकन किया। इस मौके पर एआईसीटीई के अध्यक्ष का कहना था, ‘बीएसडीयू एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है जिसमें कुशल श्रमशक्ति का निर्माण करने के लिए तमाम संसाधन और सुविधाएं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी उद्योगों की खास आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने का एक उत्कृष्ट काम कर रही है। उद्योग में कार्यरत एक व्यक्ति को मशीनों और प्रक्रियाओं का गहरा ज्ञान होना चाहिए, यह केवल शिक्षा प्रशिक्षण की इसी प्रणाली में संभव है। इसके अलावा, यह भारतीय शिक्षा प्रणाली का भविष्य है और मेरा मानना है कि हर इंजीनियरिंग कॉलेज को इस प्रणाली की गुणवत्ता को अपने पाठ्यक्रम के साथ जोडना चाहिए। मेक इन इंडिया की पहल के लिए सक्षम श्रमशक्ति बनाने का यह एकमात्र तरीका है।’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बीएसडीयू के अध्यक्ष डॉ. (ब्रिगेडियर) एस. एस. पाब्ला ने कहा, तकनीकी शिक्षा देने वाले संस्थानों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के तरीकों पर ध्यान देना चाहिए जो छात्रों को अपने कौशल में माहिर बनाते हो। बीएसडीयू भारत के अन्य विश्वविद्यालयों के लिए एक मॉडल कौशल यूनिवर्सिटी है।

प्रत्येक राज्य में बीएसडीयू जैसे विश्वविद्यालय होने चाहिए, जहां छात्रों को उद्योगों की व्यावहारिक स्थितियों के साथ बारी-बारी से मशीनों पर काम करने का वास्तविक अनुभव हासिल करने की सुविधाएं मिल सकें।

ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए