IPL-11 : केन विलियमसन सनराइजर्स के कप्तान, वार्नर को बताया...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 मार्च 2018, 5:29 PM (IST)

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग के 11वें सीजन के लिए न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

विलियमसन की नियुक्ति सनराइजर्स के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के गेंद से छेडख़ानी विवाद में दोषी पाए जाने के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद हुई है। सनराइजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. षणमुगम ने एक बयान में कहा, हम केन विलियमसन को आईपीएल-2018 के लिए सनराइजर्स कप्तान का नियुक्त कर काफी खुश हैं।

कप्तान बनाए जाने पर विलियमसन ने कहा, इस सीजन के लिए मैं यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के इस समूह के साथ मेरे लिए यह शानदार मौका है। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। विलियसम ने वार्नर के बारे में कहा कि वे बुरे इंसान नहीं हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आईपीएल में हमने काफी समय साथ बिताया है। हम एक-दूसरे के खिलाफ भी खेले हैं। मैंने उन्हें इस दौरान कुछ संदेश भेजे हैं। हालिया दौर में जो हुआ उसमें निश्चित ही खिलाडिय़ों को लेकर काफी भावनाएं और ऊर्जा जुड़ी हुई हैं जो अपनी सीमा से काफी आगे चले गए थे।

वार्नर ने गलती की है और इस बात को मान लिया है। वे इससे काफी निराश हैं। उन्हें कड़ा फैसला लेना होगा और आगे बढऩा होगा। आप हमेशा इसी तरह की चीजों से सीखते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे। लेकिन, यह शर्म की बात है कि विश्व के दो शानदार बल्लेबाजों ने यह गलती की है।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...