पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तलाशी पर अमेरिका ने बताई ये सफाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 मार्च 2018, 4:43 PM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका के एक अधिकारी ने यहां गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अमेरिका में एक हवाईअड्डे पर तलाशी ली गई क्योंकि वह एक निजी दौरे पर थे। मीडिया के साथ बातचीत में अमेरिकी दूतावास में उप प्रवक्ता एलेक्जेंडर मैकलारेन ने कहा, ‘‘मेरी यह समझ है कि यदि किसी देश के प्रमुख बिना राजनयिक पासपोर्ट के निजी यात्रा करते हैं तो वह एक निजी नागरिक के तौर पर यात्रा कर रहे होते हैं और ऐसे में उन्हें उसी तरह की सुरक्षा तलाशी से गुजरना होगा जैसे कि हम और आप गुजरते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से एक आधिकारिक दौरा एक अलग बात है।’’

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इस हफ्ते की शुरुआत में सामान्य कपड़े पहने अब्बासी की न्यूयॉर्क के जॉन एफ कनेडी हवाईअड्डे पर तलाशी लेते हुए देखा जा रहा है। वह सुरक्षा जांच के बाद अपनी बेल्ट पर हाथ रखे, अपने कोट व बैग के साथ जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब्बासी अपनी बीमार बहन से मिलने अमेरिका गए थे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे