'सबल' में संतोषजनक कार्य नहीं करने सुपरवाइजर एवं बीएलओ को नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 मार्च 2018, 12:20 PM (IST)

कोटा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाड़पुरा के सुपरवाईजर/बीएलओ द्वारा युवा एवं विशेष योग्यजनों के मतदाता सूची में पंजीयन हेतु ‘सबल‘ कार्यक्रम में संतोषजनक कार्य नहीं करने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आरोप पत्र जारी किये गए हैं।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाड़पुरा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार ने बताया कि भाग संख्या 138 से 148 के सुपरवाइजर पदम सिंह राजावत, 107 से 115 के मोरमुकुट सिंह, 100 के बीएलओ रविकान्त नागर, 112 की बीना वैष्णव, 116 के ओम प्रकाश कसौटिया, 136 के युवकेश त्यागी, 139 की सुषमा वर्मा, 147 की मधु देवी राय, 166 के शिवप्रकाश नागर, 185 के पप्पू कुमार एवं 190 के बल्लभ पोरवाल को मतदाता सूची में पंजीयन के लिए चलाए गए सबल कार्यक्रम में संतोषजनक कार्य नहीं करने के कारण आरोप पत्र जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे