राजस्थान उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 मार्च 2018, 11:45 AM (IST)

जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह ने बुधवार को यहां जे.डी.ए. पोलो ग्राउण्ड में राजस्थान ज्योति प्रज्ज्वलित कर राजस्थान उत्सव का रंगारंग आगाज किया। राज्यपाल ने राजस्थान उत्सव-2018 के शुभारम्भ की विधिवत घोषणा की।

राज्यपाल सिंह को राजस्थान दिवस मैराथन के विजेताओं ने राजस्थान उत्सव मशाल वाहको के साथ उत्सव की मशाल सौंपी।

समारोह की शुरूआत में पुष्कर के नाथूलाल एवं समूह ने नगाड़ा वादन किया। इसके बाद राजस्थान पुलिस के आकर्षक टैटू शो ने जेडीए पोलो ग्राउंड पर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकाें के बीच डॉग शो, बैण्ड शो व हॉर्स शो आदि के शानदार प्रदर्शन से समा बांध दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर ‘दीपा‘ ने की। विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर थे। समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संदीप कुमार सिंह, महानिदेशक पुलिस ओ.पी. गल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, युवा एवं खेल मामलात विभाग जेसी महान्ति, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव दासोत, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा पंकज कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे