IPL में नं.1 विदेशी बल्लेबाज हैं डेविड वार्नर, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 मार्च 2018, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए गए स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक साल का प्रतिबंध लगाने के बाद बीसीसीआई ने भी कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। वे दोनों इस साल टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में नजर नहीं आएंगे।

स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान थे। वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने तो आईपीएल-9 का खिताब भी जीता था, जबकि स्मिथ के नेतृत्व में पिछले साल आईपीएल-10 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

आक्रामक ओपनर की भूमिका निभाने वाले वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। वार्नर ने सनराइजर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए 114 मैच में 4014 रन बनाए हैं। उनका औसत 40.54 और स्ट्राइक रेट 142.13 है। वे 36 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं और टॉप स्कोर 126 रन है।

अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और विदेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
मैच : 101
रन : 3626
औसत : 41.20
स्ट्राइक रेट : 151.20
50/100 : 21/5
टॉप स्कोर : नाबाद 175 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
मैच : 129
रन : 3473
औसत : 38.16
स्ट्राइक रेट : 148.16
50/100 : 22/3
टॉप स्कोर : नाबाद 133 रन


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, कोच्चि टस्कर्स केरला, कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 103
रन : 2753
औसत : 28.09
स्ट्राइक रेट : 131.22
50/100 : 13/2
टॉप स्कोर : नाबाद 158 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया)

टीम : राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
मैच : 102
रन : 2622
औसत : 31.21
स्ट्राइक रेट : 138.65
50/100 : 14/2
टॉप स्कोर : नाबाद 104 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
मैच : 71
रन : 2477
औसत : 39.95
स्ट्राइक रेट : 132.74
50/100 : 20/1
टॉप स्कोर : 115 रन

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी