T20 में हैट्रिक बनाने वालीं 7वीं गेंदबाज हैं मेगन शट, ये है पूरी रिपोर्ट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 मार्च 2018, 3:58 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान भारत को 36 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

बेथ मूनी और एलिसे विलानी ने अर्धशतक जमाए। जवाब में भारतीय टीम पांच विकेट पर 150 रन ही बना पाई। 25 वर्षीय दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मेगन शट ने हैट्रिक जमाई। शट ने पारी के दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर स्मृति मंधाना और छठी गेंद पर मिताली राज को बोल्ड कर दिया।

इसके बाद चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर दीप्ति शर्मा को वेलिंगटन के हाथों कैच कराया। शट टी20 में हैट्रिक बनाने वाली 7वीं गेंदबाज हैं। शट ने 3 टेस्ट में 9, 46 वनडे में 66 और 33 टी20 मुकाबलों में 33 विकेट झटके हैं।

अब हम देखेंगे महिला टी20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वालीं 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अन्ना पीटरसन (न्यूजीलैंड)

कब : 19 फरवरी 2017
कहां : गीलोंग
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 1-0-2-3
नतीजा : न्यूजीलैंड डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 8 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

सना मीर (पाकिस्तान)

कब : 16 जनवरी 2015
कहां : शारजाह
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-1-14-4
नतीजा : पाकिस्तान 55 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

नताली शाइवर (इंग्लैंड)

कब : 22 अक्टूबर 2013
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-21-4
नतीजा : इंग्लैंड 19 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 14 सितंबर 2013
कहां : पोशफस्ट्रूम
विरुद्ध : बांग्लादेश
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-1-6-4
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 51 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

एकता बिष्ट (भारत)

कब : 3 अक्टूबर 2012
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-16-3
नतीजा : भारत 32 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

असमाविया इकबाल (पाकिस्तान)

कब : 5 सितंबर 2012
कहां : लॉघबोरो
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-36-4
नतीजा : इंग्लैंड 81 रन से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....