चाय और कॉफी की कीमत सुनकर चिदंबरम हैरान, किया ये ट्वीट...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 7:24 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भी लगातार बढ रही महंगाई से डरे हुए है। चिदंबरम ने रविवार को चाय और कॉफी की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया है। कांग्रेस नेता ने चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी की जो आसमान छूती कीमत बतायी गई वह सुनकर मैं डर गया हूं। चिदंबरम ने लिखा, यहां 135 रुपये में एक कप चाय और 180 रुपये में कॉफी, ये कीमतें सुनकर मैं डर गया हूं। फिर उन्होंने सवाल पूछा है कि कहीं वो खुद आउटडेटेड तो नहीं हैं।

चिदंबरम ने अपनी यात्रा वृतांत बताते हुए लिखा, मैं चेन्नई एयरपोर्ट पर था, मैने टी वेंडर वाले से एक कप चाय मांगी। उसने मुझे एक कप गर्म पानी और टी-बैग दिया और 135 रुपये कीमत बताई। मैने दाम सुनकर चाय लेने से इनकार कर दिया। बताइए मैने गलत किया या सही।

चिदंबरम ने आगे कॉफी की कीमत वाले प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा, मैने एयरपोर्ट पर मौजूद कॉफी स्टॉल वाले से पूछा कॉफी की क्या क़ीमत है उसने बोला 180 रुपये। मैने पूछा इतना मंहगा खरीदता कौन है तो उसने कहा बहुत लोग पीने वाले हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे