बीजिंग में वायु प्रदूषण को लेकर चेतावनी जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 6:21 PM (IST)

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में शनिवार रात को वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर नारंगी रंग की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बीजिंग के वायु प्रदूषण आपातकाल प्रतिक्रिया विभाग के हवाले से बताया वायु प्रदूषण की यह स्थिति सोमवार से बुधवार तक रह सकती है।

चीन राष्ट्रीय पर्यावरण निगरानी केंद्र के अनुसार, बीजिंग-तियानजिन-हेबेई क्षेत्र के मध्य हिस्से में इस अवधि के दौरान मध्यम से गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति देखने को मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयूआई) 300 को पार कर सकता है। चीन में चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली का उपयोग होता है। गंभीर स्थिति के लिए लाल, इसके बाद नारंगी और फिर पीला व नीले रंग का उपयोग होता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे