CM ने राजकोट-अहमदाबाद जैसा श्री सत्य साई अस्पताल राजस्थान में खोलने का किया आग्रह

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 6:15 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि सेवा करने के लिए व्यक्ति को किसी पदनाम की जरूरत नहीं होती है। मन में सेवा का भाव लेकर यह कार्य किया जा सकता है। मानव सेवा अपने आप में किसी साधना से कम नहीं है। व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ समय सेवा कार्य में जरूर लगाना चाहिए।

राजे रविवार को श्री सत्य साई अस्पताल, राजकोट द्वारा श्री सत्य साई कॉलेज, जयपुर के परिसर में आयोजित निशुल्क हृदय रोग निदान शिविर को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई बाबा द्वारा बताई गई पांच चीजों को जीवन में अपनाकर व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी बदलाव ला सकता है।

मुख्यमंत्री ने राजकोट एवं अहमदाबाद में स्थापित श्री सत्य साई अस्पताल जैसा ही एक अस्पताल राजस्थान में भी स्थापित करने का आग्रह श्री सत्य साई ट्रस्ट से जुड़े लोगों से किया, ताकि असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि ट्रस्ट इस दिशा में कदम उठाए तो राज्य सरकार इसके लिए जमीन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों में भी सेवाभाव की कोई कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ ऐसे नेक कार्य से उन्हें जोड़ने की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री सत्य साई के दर्शन एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका उन्हें भी मिला था। मानव मात्र की सेवा के लक्ष्य के साथ जो कार्य उन्होंने किए हैं, वे कार्य कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता। उनके आदर्शों को अपनाते हुए सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलते हुए सभी जाति और मजहब के लोगों को एक परिवार के रूप में जोड़कर हमारे भारतवर्ष का परचम पूरी दुनिया में फहराया जा सकता है।

राजे ने जयपुर में निशुल्क हृदय रोग शिविर आयोजित करने के लिए श्री सत्य साई अस्पताल राजकोट एवं इससे जुड़े राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीपति केएस झवेरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से रोगियों के लिए किसी भी तरह की सुविधा प्रदान करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजे ने इस अवसर पर 40 साल से श्री सत्य साई हॉस्पिटल, बेंगलुरू में सेवाधर्म निभा रहे डॉ. पीके दास एवं राजकोट हॉस्पिटल में 17 वर्ष से हार्ट के मरीजों का इलाज करने वाली डॉ. वर्षा शाह को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।


ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीपति केएस झवेरी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि राजस्थान में राजकोट की तर्ज पर श्री सत्य साई हॉस्पिटल स्थापित करने की दिशा में संभावनाएं तलाश कर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर

उन्होंने मुख्यमंत्री को राजकोट एवं अहमदाबाद के हॉस्पिटल का दौरा करने का आग्रह भी किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने भी श्री सत्य साई सेवा संगठन के प्रयासों की सराहना की और चिकित्सा विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह

श्री सत्य साई हॉस्पिटल, राजकोट के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने शिविर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री की ओर से मिले सहयोग के लिए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित शिविर में करीब 1 हजार हृदय रोगियों की जांच होगी और जिन मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता होगी, उन्हें राजकोट भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने शिविर का जायजा लिया



ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी

मुख्यमंत्री ने शिविर में जाकर जांच कराने आए बच्चों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की। राजे को देखकर गोविन्दपुरा भीलवाड़ा से अपने बेटे आयुष को लेकर आया नन्दलाल भावुक हो गया।


ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

मुख्यमंत्री ने उसे सांत्वना दी और बच्चे के इलाज के लिए हर संभव सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार