वोज्नियाकी ने की दर्शकों से धमकी मिलने की शिकायत, आयोजक...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 5:45 PM (IST)

मियामी। एक खिलाड़ी के लिए मैच में हार-जीत का सिलसिला चलता रहा है, लेकिन उसे मैच देखने आए दर्शकों से धमकी मिलना बेहद दुखदायी और निराशाजनक होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है वल्र्ड नम्बर-2 टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी के साथ। मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पोटरे रिको की खिलाड़ी मोनिका पुग के खिलाफ मैच के दौरान वोज्नियाकी को कुछ इसी प्रकार की धमकियां मिली हैं और वे इससे बेहद निराश हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वोज्नियाकी का दावा है कि टूर्नामेंट में मोनिका के खिलाफ मिली हार के कारण दर्शकों ने उनके परिवार को धमकी दी और उनके माता-पिता के मर जाने की बात कही। वोज्नियाकी ने कहा, मैच के दौरान दर्शकों ने मेरे परिवार को धमकाया। मेरे माता-पिता के मर जाने की बात कही।

मुझे अजीब-अजीब नामों से बुलाया, जिन्हें में यहां दोहरा भी नहीं सकती। कुछ चीजें जब हद से बाहर हो जाती हैं, तो दोनों खिलाडिय़ों के लिए वह स्थिति मुश्किल हो जाती हैं। उन्होंने कहा, आशा है कि मियामी ओपन इस मामले को गंभीरता से लेगा, क्योंकि यह बेहद ही खतरनाक उदाहरण है, जो टेनिस खिलाडिय़ों और उनके प्रशंसकों की अगली पीढ़ी के लिए तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मामले पर मियामी ओपन के आयोजकों और सुरक्षा स्टाफ का कहना है कि उन्होंने इस प्रकार की धमकियां देने की बात नहीं सुनी और न ही ऐसा कुछ देखा। हालांकि, टूर्नामेंट के निदेशक जेम्स ब्लैक का कहना है कि उनके लिए खिलाडिय़ों की सुरक्षा सबसे अहम प्राथमिकता है।

जेम्स ने कहा, वोज्नियाकी और मोनिका के बीच दर्शकों की भारी भीड़ की मौजूदगी में मैच खेला गया और इस दौरान काफी शोर था। मेरा निजी तौर पर यह मानना है कि किसी को भी टेनिस कोर्ट पर मैच के दौरान अपशब्द कहने का कोई हक नहीं है। हम खिलाडिय़ों को सुरक्षित और सही वातावरण देने की हर कोशिश करते हैं।

वोज्नियाकी का कहना है कि इस घटना के दौरान कोर्ट पर मौजूद सुरक्षा स्टाफ ने इसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया और इन्हें जारी रहने दिया। इस पर जेम्स ने कहा, मैच के दौरान हमारे टूर्नामेंट और डब्ल्यूटीए का स्टाफ मौजूद था और उन्होंने इस प्रकार की धमकी वाली कोई भी बात नहीं सुनी। अगर ऐसा होता, तो इस स्थिति को तुरंत ही संभाल लिया जाता।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...