मोदी ने ‘मन की बात’ में निवारक स्वास्थ्य सेवा पर जोर दिया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 4:11 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से निवारक स्वास्थ्य सेवा को लेकर अधिक सर्तक रहने का आग्रह किया क्योंकि रोग से बचने के लिए पहले से किए गए निवारक उपाय न केवल किसी एक व्यक्ति के लिए फायदेमंद हैं बल्कि उसके परिवार व समाज के लिए भी लाभकारी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘‘निवारक स्वास्थ्य सेवा सबसे सस्ती और सबसे आसान है। इसे लेकर हम जितना जागरूक होंगे, उतना ही वह केवल व्यक्ति के लिए ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज के लिए लाभकारी होगी।’’

प्रधानमंत्री ने अच्छी सेहत के लिए स्वच्छता पर भी जोर देते हुए कहा कि एक स्वस्थ भारत उतना ही जरूरी है जितना स्वच्छ भारत। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत एक दूसरे से संबंधित हैं। देश स्वास्थ्य क्षेत्र में पारंपरिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है। पहले प्रत्येक स्वास्थ्य संबंधित कार्य केवल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी होते थे। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में प्रत्येक विभाग, राज्य सरकार और अन्य विभाग एक साथ मिलकर स्वस्थ भारत के लिए कार्य कर रहे हैं।’’

मोदी ने कहा कि योग ने निवारक स्वास्थ्य देखभाल की विधा के रूप में दुनिया में पहचान बनाई है। यह अच्छी सेहत की गारंटी देता है। उन्होंने कहा, ‘‘योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। क्या हम योग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अभी से कार्य शुरू कर सकते हैं?’’ मोदी ने कहा कि सरकार ने तीन हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले हैं और वह इस तरह के और केंद्रों को खोलने के लिए कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे