MP : शिवराज ने मोमबत्ती की रोशनी में निपटाया सरकारी कामकाज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 3:08 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में अर्थ ऑवर के मौके पर शनिवार रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न स्थानों पर उर्जा बचत का संदेश देने के लिए मोमबत्तियां लगाई गईं। मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दौरान मोमबत्ती की रोशनी में सरकारी कामकाज निपटाया।

दुनिया भर में 24 मार्च को अर्थ ऑवर डे मनाया गया। इस मौके पर उर्जा बचत का संदेश देने के लिए एक घंटे बिजली बंद रखी जाती है। इसी क्रम में शनिवार को राज्य में भी उर्जा बचत के संदेश के साथ रात में एक घंटे बिजली बंद रखी गई।

अर्थ ऑवर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोमबत्ती की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अन्य शासकीय कार्य भी संपन्न किए। मुख्यमंत्री निवास पर रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रखी गई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे