राज्यपाल ने मनसा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की, कन्याओं को भोजन कराया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 3:01 PM (IST)

पंचकूला। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी के शुभावसर पर श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के चरणों में शीश नवाया और मां के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में हवन में आहुतियां डाली और पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर उनके साथ डीसीपी मनबीर सिंह, नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश ममता शर्मा, बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल, सचिव पृथ्वीराज सिंह, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य वंदना गुप्ता, शारदा प्रजापति सहित बोर्ड एवं प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राज्यपाल ने नवरात्र मेला के सामपन पर यज्ञशाला में कन्या पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि आज रामनवमी है और नवरात्रों का आखिरी दिन हैं। नवरात्रों के दौरान देश-प्रदेश के कौने-कौने से श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी करवाने के लिए माता के दर्शनों के लिए आते है और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते है। मां शक्ति का रूप है और इन नवरात्रों का विशेष महत्व है।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

मां मनसा देवी अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मैंने मां के चरणों में देश-प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ-साथ सौहार्दंपूर्ण वातावरण के लिए कामना की है कि यह प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़े।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर