बॉल टेम्परिंग : ICC ने स्मिथ पर लगाया एक टेस्ट का बैन, बेनक्राफ्ट पर भी एक्शन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 2:30 PM (IST)

केपटाउन। गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेम्परिंग) के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में होने वाला सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्मिथ पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया है। साथ ही फील्डर कैमरन बेनक्राप्ट को लेवल 2 का आरोप स्वीकारने के बाद उन्हें तीन डिमेरिट अंक दिए गए हैं।

इससे पहले स्मिथ और डेविड वार्नर को तीसरे टेस्ट में कप्तानी व उप कप्तानी से हटा दिया गया। विकेटकीपर टिम पैने कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि हमने स्मिथ और वार्नर से चर्चा की और वे इस टेस्ट में बचे दो दिन के खेल के लिए अपने पद छोडऩे को तैयार हो गए हैं।

यह टेस्ट चलना जरूरी है और इस बीच हम इस मामले की तह तक जाकर जांच करेंगे। जैसा कि मैंने पहले कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हमारे फैंस देश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर्स से उम्मीद करते हैं कि वे नियमों का पालन करेंगे। इस मौके पर इन मानकों का पालन नहीं किया गया। सीए चेयरमैन डेविड पीवर ने पुष्टि की कि बोर्ड ने फिलहाल 33 वर्षीय पैने को कार्यवाहक कप्तान बनाया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इस घटना को हैरान और निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा, हम सभी ने आज उठकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से यह निराशाजनक और हैरान कर देने वाली खबर सुनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस प्रकार की धोखाधड़ी में शामिल हो सकती है, यह विश्वास से परे लग रहा है।

मैंने थोड़ी देर पहले सीए के चेयरमैन डेविड पीवर से बात की। मैंने उन्हें साफ तौर पर यह जाहिर कर दिया है कि मैं इस घटना से पूरी तरह से निराश और हैरान हूं। इस मामले से निपटना सीए की जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि बोर्ड इस पर सही फैसला लेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि टेस्ट के तीसरे दिन फील्डर कैमरन बेनक्राफ्ट को अपनी पैंट के अंदर कुछ रखते हुए टीवी कैमरे में कैद किया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें ओवर का है जिसमें बेनक्राफ्ट पीले रंग की कोई चीज हाथ में लिए दिखाई दिए। इसके बाद अंपायर नाइजल लोंग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उनसे बात की।

जब अंपायर ने उनसे पूछा तो बेनक्राफ्ट ने अपनी जेब से कोई दूसरा पाउच निकाला जो चश्मे रखने के पैकेट जैसा लग रहा था। अंपायर्स ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और गेंद भी नहीं बदली। शनिवार को दिन का खेल खत्म होने के बाद बेनक्राफ्ट और स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग की बात स्वीकारी थी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी