मियामी ओपन : पुइग ने वोज्नियाकी को दिखाया बाहर का रास्ता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 12:42 PM (IST)

मियामी। पोटरे रिको की मोनिक पुइग ने मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग में डेनमार्क की दूसरी वरीय कैरोलिना वोज्नियाकी को 0-6,6-4,6-4 से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वोज्नियाकी ने पुइग को पहले सेट में एकतरफा मात दी थी, लेकिन पुइग ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीते और वोज्निायाकी को मात दी।

दूसरे सेट के पहले गेम में सब कुछ बदल गया था, पुइग ने ब्रेकप्वाइंट का मौका बनाया जिसे वल्र्ड नंबर-2 ने बचा लिया। वर्ष 2016 में ओलम्पिक पदक विजेता पुइग ने अंतत: वोज्नियाकी की सर्विस पांचवें गेम में तोड़ी और अपना आत्मविश्वास हासिल किया। पुइग ने तीसरे सेट की शुरुआत भी अच्छे से की और शुरुआत में ही सफलता हासिल की जिसे बनाए रखते हुए वोज्नियाकी को मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेल पोट्रो के लिए फिट रहना अहम, लेकिन...

मियामी।
अर्जेंटीना के टेनिस स्टार जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने कहा है कि वे इंडियन वेल्स टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद काफी थक गए थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मियामी ओपन में खेलने का फैसला किया। अर्जेटीना के इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके लिए फिट रहना अहम है, लेकिन वह यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि मियामी एक अहम टूर्नामेंट है। डेल पोट्रो ने शुक्रवार को रोबिन हासे को 6-4, 5-7, 6-2 से मात देने के बाद कहा, मैं थक गया हूं क्योंकि अब मैं काफी मैच खेल रहा हूं और लंबे समय से टूर पर हूं।

उन्होंने कहा कि वे छोटे-मोटे दर्द से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका इस सीजन में सबसे बड़ा लक्ष्य शरीर की देखभाल करना है। उन्होंने कहा, मियामी बड़ा अहम टूर्नामेंट है, लेकिन जो भी होगा वह मेरे लिए अच्छा ही होगा क्योकि अगर मुझे रुकना पड़ा तो मुझे फिर लंबा ब्रेक चाहिए होगा। पोट्रो का सामना अगले दौर में केई निशिकोरी से होगा।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...