कांस्टेनटाइन ने किया टीम का ऐलान, छेत्री सहित 5 खिलाड़ी बाहर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने शनिवार को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम मंगलवार को बिश्केक में किर्गिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। भारत इस समय ग्रुप-ए में 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और वह पहले ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

कांस्टेनटाइन ने कहा कि हम हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं। हमारे पास हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच से बाहर हैं। सुनील छेत्री को दो येलो कार्ड मिले हैं, इयुगेनसेन ल्यांगदोह चोटिल हैं वहीं जैकीचंद सिंह और निखिल पुजारी भी चोटिल हैं। भारत ने आठ साल में इस टूर्नामेंट के लिए दूसरी बार क्वालीफाई किया है। इससे पहले वह 2011 में क्वालीफाई करने में सफल रहा था।

कोच ने कहा, हमारे लिए यह बड़ी बात है और अगर आप देखेंगे कि हमने किस तरह से क्वालीफाई किया है तो पता चलेगा कि हमारे लिए यह मुश्किल रहा है। हमने विश्व कप क्वलीफायर के प्लेऑफ खेले, विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप दौर में जगह बनाई, एशियन कप के क्वालीफायर खेले और फिर ग्रुप दौर में जगह बनाई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टीम : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ (गोलकीपर), शुभाशीष बोस, निशू कुमार, अनस इडाथोडिका, संदेश झिंगान, सलाम रंजन सिंह, लालरुथारा, जैरी लालरिंजुआला, नारायण दास (डिफेंडर), कुमाम उदांता सिंह, धनपाल गणेश, मोहम्मद रफीक, अनिरुद्ध थापा, रोवलिन बोर्जेस, हालिचरण नार्जरी, बिकास जाइरू (मिडफील्डर), बलवंत सिंह, जेजे लालापेखुलवा, सेइमनिलेन दाउंगेल, ऐलेन डेओरी, मनवीर सिंह, हितेश शर्मा (फॉरवर्ड)।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...