अब बारां के निवासियों ने मांगी हैगिंग ब्रिज के लिए टोल में छूट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 25 मार्च 2018, 11:47 AM (IST)

बारां। बारां जिले के निजी वाहनों को सीमल्या टोलटेक्स नाके पर छूट की मांग की है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने मांग करते हुए बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री एवं जिले के सांसद बारां जिले लगने वाले सीमल्या टोल नाके से सैकडों की संख्या में जिले के निजी वाहन समीपवर्ती कोटा व आगे की यात्रा करते है। इनमें से अधिकांश कोटा से वापस लौट आते है। ऐसे निजी वाहनों को 90 रूपए टोल टेक्स देना पड रहा है। हाल ही में कोटा-जयपुर राजमार्ग पर हेगिंग ब्रीज पर निजी वाहनों के टोलटेक्स को स्थानीय दबाव व क्षेत्रीय सांसद की मांग के बाद केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने फ्री कर दिया जिसमें कोटा व बूंदी के वाहनों को टोल टेक्स नही देना पडेगा।

खंडेलवाल ने बताया कि ठीक यही हालात बारां जिले के निजी वाहनों के है, जिन्हें सिर्फ कोटा से वापस लौटना होता है। ऐसे में बारां जिले के निजी वाहनों को या तो सीमल्या टोल टेक्स पर टोल से छूट दी जाए या फिर हेंिगंग ब्रिज पर लगने वाले टोल टेक्स में बारां जिले के निजी वाहनों को भी छूट प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे